Newsportal

कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा / पंजाब में 30 जून तक लॉकडाउन, जिन धर्म स्थलों में 500 से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं वहां टोकन से दर्शन

सूबे में जिम पार्क एवं सिनेमाघरों को अभी बंद ही रखा जाएगा। सरकार जिम को लेकर रिव्यू करेगी। ताकि जिम जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। कोचिंग सेंटरों को खोलने के बारे में भी रिव्यू किया जाएगा।

0 1,320

चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने सूबे में 4 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा। सूबे में धार्मिक स्थलों को भी खोला जाएगा। 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं की आमद वाले धर्म स्थलों में सरकार टोकन सिस्टम लागू कर सकती है।

प्रदेश सरकार ने कहा केंद्र की गाइडलाइंस के रिव्यू के बाद ही धर्म स्थलों होटल-रेस्तरां, माॅल्स व अन्य सेक्टर्स खोलने का फैसला लिया जाएगा। हालांकि सरकार की सलाकार कमेटी सूबे में माॅल-होटल रेस्तरां खोलने के खिलाफ है। सूबे में स्कूल, कॉलेज अभी 30 जून तक बंद रहेंगे। वहीं कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को अभी कोई छूट नहीं मिलेगी। वहां पर पहले की ही तरह पाबंदियां लागू रहेंगी।

सभी कमेटी के मंत्रियों के साथ मीटिंग के बाद सीएम ने कहा कि सूबे में कोरोना खत्म नहीं हुआ है। कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बना हुआ है। इसलिए लोगों को कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करना होगा। सोशल मीडिया पर सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने डीजीपी दिनकर गुप्ता को जिलों में मास्क पहनने को सख्ती से लागू करने को कहा। 11 दिनों में ही 36 हजार से अधिक लोगों को जुर्माना लगाया गया है। सीएम ने कहा, विदेशों से आए लोग बड़ा चैलेंज थे। ऐसे 9650 लोगों का पता लगाया गया।

माॅल्स एवं होटल खोलने के पक्ष में नहीं कमेटी

सूबा सरकार की कमेटी अभी माॅल्स और होटलों को खोलने के पक्ष में नहीं है। लेकिन इसके लिए पहले एक गाइडलाइन तैयार करेगी। इन होटलों में भी सरकार लोगों की संख्या एवं गाइडलाइन जारी करेगी। इसके बाद ही होटल और माॅल्स को खोलने को लेकर कोई फैसला किया जाएगा। करियाने से जुड़े आउटर स्थित मॉल खोलने की इजाजत होगी।

फूड काॅर्नर को लेकर भी जल्द होगा फैसला

सरकार फूड काॅर्नर को खोलने को लेकर सर्वे करवाएगी। इसके बाद ही इन फूड काॅर्नर खोलने का फैसला लिया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

सिनेमा घर, जिम और पार्क अभी रहेंगे बंद

सूबे में जिम पार्क एवं सिनेमाघरों को अभी बंद ही रखा जाएगा। सरकार जिम को लेकर रिव्यू करेगी। ताकि जिम जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। कोचिंग सेंटरों को खोलने के बारे में भी रिव्यू किया जाएगा।

श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित करेगी सरकार

सूबा सरकार धार्मिक स्थानों को खेलने के पक्ष में है। लेकिन जहां पर श्रद्धालुओं की 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है उन धार्मिक स्थानों में लोगों की संख्या सीमित कर दी जाएगी। यानि अगर किसी धार्मिक स्थल में हर रोज हजारों श्रद्धालु आते है तो वहां पर टोकन सिस्टम कर दिया जाएगा। जिसमें एक दिन में तय संख्या में मुताबिक ही श्रद्धालुओं को दर्शन करने जाने की अनुमति होगी। सोशल डिस्टेंस का पालन जरूरी होगा।