Newsportal

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरमैन बने बाबू भईया:परेश रावल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरपर्सन बने, कहा- नया काम चुनौती भरा है पर करने में मजा आएगा

0 262

परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। परेश रावल ने कहा कि नया काम चुनौतियों से भरा है, पर मजा आएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मशहूर एक्टर और पद्मश्री परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन बनाया है। हम एनएसडी परिवार में उनका स्वागत करते हैं। हमें भरोसा है कि उनके नेतृत्व में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छुएगा।

1984-85 में आई थी पहली फिल्म

परेश रावल के फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में आई होली से हुई थी। इसके बाद 1985 में आई अर्जुन में भी नजर आए थे। परेश को 1993 में सर और 1994 में वो छोकरी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। परेश रावल गुजराती थिएटर के अलावा टीवी शो में भी काम करते रहे हैं। उन्हें रीता भादुड़ी के साथ शो बनते-बिगड़ते और चुनौती में भी देखा गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.