Newsportal

बल्लूआना में गेंहू की खरीद शुरू

0 193

बल्लूआना में गेंहू की खरीद शुरू।                   नरेश गोयल, बल्लूआना, 16 अप्रैल ।।बल्रुआना फोकल प्वाइंट पर यह मार्कफेड के इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह की उपस्थिति में गेंहू की खरीद शुरू कराई गई। आढ़ती एसोसिएशन के नारायण दास, विक्रमजीत सिंह, की  दुकान से गेंहू की खरीद शुरू की गई। इस मौके आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने खरीद के पुख्ता प्रबंध किए थे। इस मौके पर जसकरण सिंह सर्किल प्रधान, सुखदेव सिंह, बलजीत सिंह, सुखमंदर सिंह , पप्पु, इकबाल सिंह, नंबरदार सुखमंदर सिंह, सतवीर कौर कआलझरानी, जिला प्रधान महिला विंग, किंदरपाल विर्क, जिला उपाध्यक्ष महिला विंग, नरोत्तम सिंह सर्किल प्रधान, जशन सिंह, आदि उपस्थित रहे।बल्लूआना में गेंहू की खरीद शुरू। नरेश गोयल, बल्लूआना, 16 अप्रैल ।।बल्रुआना फोकल प्वाइंट पर यह मार्कफेड के इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह की उपस्थिति में गेंहू की खरीद शुरू कराई गई। आढ़ती एसोसिएशन के नारायण दास, विक्रमजीत सिंह, की दुकान से गेंहू की खरीद शुरू की गई। इस मौके आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने खरीद के पुख्ता प्रबंध किए थे। इस मौके पर जसकरण सिंह सर्किल प्रधान, सुखदेव सिंह, बलजीत सिंह, सुखमंदर सिंह , पप्पु, इकबाल सिंह, नंबरदार सुखमंदर सिंह, सतवीर कौर कआलझरानी, जिला प्रधान महिला विंग, किंदरपाल विर्क, जिला उपाध्यक्ष महिला विंग, नरोत्तम सिंह सर्किल प्रधान, जशन सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.