Newsportal

परीक्षा शुरू होने से 5 मिनट पहले वेबसाइट पर आएगा प्रश्नपत्र, इमरजेंसी में छात्रों को इमेल और वाट्सएप पर भी भेजा जाएगा

0 238

नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) के संबंध में प्रश्नपत्र डाउनलोड करने और आंसर शीट अपलोड करने का तरीका छात्रों को बताया है। एग्जाम शुरू होने से पांच मिनट पहले डीयू की वेबसाइट से छात्र प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे और प्रश्नों के जवाब लिखने के बाद आंसर शीट भी वहीं अपलोड की जाएगी। इमरजेंसी की स्थिति में छात्रों को प्रश्नपत्र इमेल और वाट्सएप पर भी मिल पाएगा।

डीयू प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर छात्रों को डाउनलोड और अपलोड करने का तरीका बताया है। कोरोना पेंडेमिक के कारण डीयू में अंतिम वर्ष/सेमिस्टर में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षाएं ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) के जरिए लने का फैसला किया है। फाइनल/सेमिस्टर एग्जाम के साथ ही फर्स्ट, सेकेंड इयर के छात्र भी यह एग्जाम दे पाएंगे।

दिव्यांग कैटेगरी के छात्रों को सामान्य छात्रों से ज्यादा वक्त मिलेगा

प्रशासन की ओर से इसकी डेटशीट भी जारी कर दी गई है। ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) के लिए प्रश्नपत्र डाउनलोड करने और आंसर शीट अपलोड करने का तरीका प्रशासन ने नोटिस के जरिए बताया है। डीन (एग्जामिनेशन) की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि पहले से तय एग्जाम की डेट पर एग्जाम शुरू होने से पांच मिनट पहले प्रश्नपत्र डीयू की वेबसाइट के जरिए छात्र डाउनलोड कर सकते हैं।

ओपन लर्निंग और नॉन कॉलेजिएट के छात्र भी वेबसाइट के जरिए ही प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम तीन घंटे का होगा। इसमें दो घंटे प्रश्नों के जवाब लिखे और एक घंट प्रश्नपत्र डाउनलोड और आंसर शीट डाउन को स्कैन कर डाउनलोड करने के लिए हैं। नोटिस में कहा गया कि इमरजेंसी की स्थिति में प्रश्नपत्र इमेल या वाट्सएप के जरिए भी मंगाया जा सकता है, जोकि यूनिवर्सिटी के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए।

आंसर शीट भी स्कैन पर इमेल और वाट्सएप पर भेजी जा सकेगी। इमरजेंसी का मतलब है कि तकनीकी कारणों से यदि किसी छात्र का प्रश्नपत्र डाउनलोड नहीं होता है तो उसे इमेल और वाट्सएप के जरिए प्रश्नपत्र मिलेगा।  नोटिस के मुताबिक दिव्यांग कैटेगरी के छात्रों को सामान्य छात्रों की तुलना में ज्यादा वक्त मिलेगा। दिव्यांग छात्रों को कुल पांच घंटे मिलेंगे। इसमें वह आंसर लिखने के लिए डाउनलोड और अपलोड का काम कर पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.