Newsportal

VIDEO: जब शेरों के झुंड ने किया ट्रैफिक जाम तो लोग करते रह गए हटने का इंतज़ार

अफ्रीका में सफारी राइड के दौरान तीन शेरों ने सड़क पर ट्रैफिक जाम किया सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

0 1,099

सफारी राइड के दौरान अगर शेर या जंगली जानवर पास से देखने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. लेकिन जब उसी राइड के दौरान अगर शेर सड़क पर ट्रैफिक जाम कर दें तो अच्छे-अच्छों के होश उड़ने लगते हैं. ऐसा ही कुछ अफ्रीका में सफारी राइड के दौरान हुआ, यहां तीन शेरों ने सड़क पर ट्रैफिक जाम कर दिया जिससे कुछ देर के लिए वहां मौजूद पर्यटक घबरा गए. जब इन लोगों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा तो सभी ने चुपचाप शेरों के वहां से जाने का इंतज़ार किया. भारतीय वन सेवा के सुशांत नंदा ने अफ्रीका के इस वीडियो को सोमवार को शेयर किया.

देखें किस तरह रोका शेरों ने रास्ता
15 सेकंड के इस वीडियो में दो शेर बड़े ही मजे से सड़क पर लेट के आराम कर रहे हैं, इतने में ही गाड़ियों के बीच से तीसरा शेर भी निकल के इन दोनों के पास लेट जाता है. यह वीडियो शेयर करते ही तेजी से वायरल हो गया. सफारी में बैठे पर्यटकों ने शेरों के वहां से हटने का धैर्य से इंतजार किया.

नंदा ने कैप्शन में लिखा, “जंगल का राजा अपने राज्य में दूसरों की उपस्थिति से कम परेशान है.” वीडियो को 25,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 800 से अधिक लाइक भी मिले हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया, “OMG!! क्या नजारा है, इस सफारी में भाग्यशाली लोग हैं.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.