Newsportal

BREAKING- वित्त मंत्री ने कहा-मज़दूरों को होगी फ्री अनाज की सप्लाई, खर्च होंगे 35 हजार करोड़ रुपये

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister of India Nirmala Sitharaman) लगातार दूसरे दिन 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज से जड़ी और जानकारियां दे रही हैं.

0 99,164

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister of India Nirmala Sitharaman)  लगातार दूसरे दिन 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज से जड़ी और जानकारियां दे रही हैं. 8 करोड़ प्रवासी मज़दूरों के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. मोदी सरकार मजदूरो को दो महीने तक अनाज और दाल मुहैया कराएगी.

उन्होंने कहा, कम से वेतन बढ़ाने के लिए सरकार नए कदम उठाएगी. अब कंपनियां कर्मचारियों का हेल्थ चेक अप कराएंगी. वित्त मंत्री ने बताया सरकार लेबर रिफॉर्म पर बड़े कदम उठाएगी.

उन्होंने कहा किसानों के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. दूसरे पैकेज के तहत 9 बड़े ऐलान होंगे. 3 करोड़ किसानों को 4.22 लाख करोड़ रुपये के लोन दिए है. एग्री सेक्टर के लिए 86,600 करोड़ रुपये का लोन दिया  है. क्रॉप लोन के तहत ब्याज पर छूट जारी रहेगी.

25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड लोन दिए गए.प्रवासी मजदूर और शहरी गरीब- केंद्र सरकार कोरोना वायरस संकट में 11 हजार करोड़ रुपये की सहायता दी है.शहरी गरीबों के लिए 2 महीने में 11,000 करोड़ रुपये दिए.  को-ऑपरेटिव, रिजनल बैंकों को  29,500 करोड़ रुपये दिए गए है.

कोविड के बाद इस तरह होगी सीधी मदद- तीन करोड़ किसानों को 4.22 लाख करोड़ रुपए की मदद दी जाएगी. इस लोन में तीन महीने की छूट मिलेगी. कृषि ऋण पर रीपेमेंट की छूट 1 मार्ट से 31 तक मई, 2020 तक जारी रहेगी.25 लाख नए किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसके लिए 25 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.

राज्यों को फसल खरीद के लिए 6700 करोड़ दिए. मार्च में 4200 करोड़ रुपये का ग्रामीण इंफ्रा फंड दिया. शहरी गरीब के लिए 7200 नए सेल्फ हेल्प ग्रुप बने है.

बुधवार को हुए बड़े ऐलान-इससे पहले बुधवार को वित्त मंत्री ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएसएमई सेक्टर में नकदी की दिक्कत को दूर करने के लिए आसान लोन, क्रेडिट गारंटी, कैपिटल इन्फ्यूजन समेत, सेक्टर की परिभाषा बदलने समेत 6 अहम ऐलान किए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.