Newsportal

रूस ने चीन को दिया झटका, चीन के मना करने के बावजूद अपने दोस्त भारत को देगा ये ब्रह्मास्त्र

0 324

भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के मद्देनज़र रूस ने चीन को जबरदस्त झटका देते हुए भारत को खुशखबरी दी है. रूस ने भारत को आश्वस्त किया है कि वह दुनिया के सबसे अडवांस्ड एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 की जल्‍दी डिलेवरी करेगा. हालाँकि चीन ने रूस से कहा था कि मौजूदा माहौल में भारत को इतना बड़ा ह’थिया’र न दे लेकिन रूस ने साफ़ कर दिया कि भारत उसका सबसे बड़ा साझीदार है और वो भारत को S-400 जरूर देगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों रूस की यात्रा पर हैं. रूस के रूस के उपप्रधानमंत्री युरी इवानोविक बोरिसोव से द्विपक्षीय वार्ता के दौरान आश्वस्त किया कि भारत को S-400 की डिलीवरी जल्द ही की जायेगी.

साल 2018 में भारत और रूस के बीच 5 अरब डॉलर में दुनिया के सबसे अडवांस्ड एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 की डील फाइनल हुई थी. इस डील के अंतर्गत रूस भारत को S-400 की पांच यूनिट की डिलीवरी करने वाला है. इसके अलावा भारत रूस से 31 फा’इटर जेट और टी-90 टैंक के महत्‍वपूर्ण कलपुर्जों को लेकर भी रूस से बात की है. आपको बता दें कि चीन के पास भी S-400 की खेप है और इसलिए ये भारत के एयर डिफेन्स के लिए बहुत जरूरी हो गया है.

पहले रूस दिसंबर 2021 तक भारत को S-400 की डिलीवरी देने वाला था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये प्रोजेक्ट थोडा लेट हो गया. हालाँकि अब भी रूस ने कहा है कि भारत की जरूरत को देखते हुए इसे जल्द से जल्द डिलीवर करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके अलावा रूस भारतीय नौसेना के लिए तलवार श्रेणी के फ्रीगेट, हेलिकॉप्‍टर भी देने वाला है. डील साइन हो चुकी है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.