Newsportal

नोएडा आ रहे है पूरी के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज, श्री राम सेवा मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे

0 185

नोएडा। श्री राम के द्वारा दिए गए शांति, सदभाव और धर्म रक्षा के सन्देश को पूरी दुनिया तक विभिन माध्यमो से पहुंचाने के काम का बीड़ा उठाने वाले श्री रमेश अवस्थी द्वारा संग्रक्षित संस्थान श्री राम सेवा मिशन , 2 दिवसीय धर्म सभा का आयोजन नोएडा के सेक्टर 150 स्थित ACE गोल्फ शायर सोसाइटी , के कम्युनिटी हाल में दिनांक 10 अक्टूबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित करने जा रहा है । धर्म रक्षा संवाद और संगोष्ठी दर्शन दीक्षा के कार्यक्रम का आयोजन पूरी के शंकराचार्य श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज की उपस्तिथि में होगा।

शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का कार्यक्रम 10 अक्टूबर 2021 को पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रारंभ होगा और उनका भ्रमण 11 अक्टूबर 2021 को शाम 4:30 बजे समाप्त होगा, वे उसी दिन वृंदावन के लिए प्रस्थान करेंगे

स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज भारत के एक ऐसे सन्त हैं जिनसे आधुनिक युग में विश्व के सर्वोच्च वैधानिक संगठनों संयुक्त राष्टसंघ तथा विश्व बैंक तक ने मार्गदर्शन प्राप्त किया है | संयुक्त राष्टसंघ ने दिनांक 28 से 31 अगस्त 2000 को न्यूयार्क में आयोजित विश्वशांति शिखर सम्मेलन तथा विश्व बैंक ने वर्ल्ड फेथ्स डेवलपमेन्ट डाइलॉग- 2000 के वाशिंगटन सम्मेलन के अवसर पर उनसे लिखित मार्गदर्शन प्राप्त किया था | श्री गोवर्धन मठ से संबंधित स्वस्ति प्रकाशन संस्थान द्वारा इसे क्रमश: विश्व शांति का सनातन सिद्धांत तथा सुखमय जीवन सनातन सिद्धांत शीर्षक से सन् 2000 में पुस्तक रूप में प्रकाशित किया है |

वैज्ञानिकों ने कम्प्यूटर व मोबाईल फोन से लेकर अंतरिक्ष तक के क्षेत्र में किये गये आधुनिक आविष्कारों में वैदिक गणितीय सिद्धांतों का उपयोग किया है जो पूज्यपाद जगद्गुरू शंकराचार्य श्री स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा रचित स्वस्तिक गणित नामक पुस्तक में दिये गये हैं । गणित के ही क्षेत्र में पूज्यपाद जगद्गुरू शंकराचार्य जी महाराज की अंक पदीयम् तथा गणित दर्शन नाम से दो और पुस्तकों का लोकार्पण हुआ है, जो निश्चित ही विश्व मंच पर वैज्ञानिकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नए आविष्कारों के लिए नए परिष्कृत मानदंडों की स्थापना करेंगे |

देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार एंव समाजसेवी श्री रमेश अवस्थी और उनके सुपुत्र सचिन अवस्थी के विशेष निवेदन पर, महाराज नोएडा में पधार रहे है। सचिन अवस्थी ने हमे बताया की , उनका उद्देश्य श्री राम के सेवा में अपना जीवन निछावर कर देना है, सचिन अवस्थी बताते है , उनकी संस्था श्री राम सेवा मिशन अब तक सैकड़ो समाज कल्याण के कार्यकर्मो का आयोजन कर चुकी है , श्री राम सेवा मिशन के संगरक्षक श्री रमेश अवस्थी के मार्गदर्शन में हमारी संस्थान का विस्तार भी हो रहा है। सचिन अवस्थी कहते है , हमारी संगठन का मुख्या उद्देश्य राम से जुडी तथ्य ,राम से जुडी धार्मिक स्थलों की रक्षा और संगरक्षण करना , देश में हिंदुत्व वादी विचारधारा को मजबूत करना , समाज में फैली कुरीतियों से लड़ना , जागरूकता फैलाना और समाज को राम पथ पर चलने के लिए प्रेरित करना है , संगठित करना और संगठन के माध्यम से राम राज्य की स्थापना करना। श्री राम सेवा मिशन द्वारा आयोजिय 2 दिवसीय धर्म सभा के आयोजन का मुख्या उद्देश्य है , समाज को राम का सन्देश देना, समाज को धर्म रक्षा के लिए प्रेरित करना और दुनिया को राम का महत्वा बताना।

हम आपको बता दे पूरी के शंकराचार्य नॉएडा के बाद वृन्दावन के लिए प्रस्थान करेंगे। शंकराचार्य अपने नॉएडा कार्यक्रम में धर्म की शिक्षा और दीक्षा दोनों देंगे ,इस कार्यक्रम में नॉएडा एवम उत्तर प्रदेश जाने माने राजनेता , व्यापारी , डॉक्टर , व वकीलों जैसे प्रोफेशनल लोग शामिल होंगे । इस कार्यक्रम का आयोजन विशेष तौर पर ACE गोल्फ शायर सोसाइटी और उसके आस पास रहने वाले राम भक्तो के लिए किया जा रहा है। IIT BHU जैसे संस्थानों में अपना धर्म व्याख्यान दे चुके जाने माने धर्म गुरु श्री स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज की अलौकिक विश्लेषणो और धर्म रक्षा एवं गौ रक्षा के समर्थन में मुखर तरीके से अपनी आवाज़ रखने के लिए जाना जाता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.