Newsportal

टोक्यो में दूसरी बार पैरालिंपिक गेम्स का आगाज:ऐसा करने वाला पहला शहर, टेक चंद भारत के ध्वजवाहक; समर्थन के लिए अफगानिस्तान का झंडा भी लहराया गया

0 275

टोक्यो में 16वें पैरालिंपिक गेम्स का आगाज हो चुका है। ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से जेवलिन थ्रोअर टेक चंद ध्वजवाहक रहे। टोक्यो 2 बार समर पैरालिंपिक गेम्स होस्ट करने वाला पहला शहर है। इससे पहले 1964 में भी टोक्यो ने इन गेम्स की मेजबानी की थी। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान का एक भी एथलीट इस बार पैरालिंपिक खेलों में नजर नहीं आएगा। हालांकि, समर्थन के लिए कार्यक्रम में अफगानिस्तान का झंडा भी लहराया गया।

 

अफगानिस्तान पैरालिंपिक में तो नहीं है, पर उसका झंडा भी लहराया गया। इसके जरिए बताया गया कि सभी देश मुश्किल घड़ी में अफगानिस्तान के साथ हैं।
अफगानिस्तान पैरालिंपिक में तो नहीं है, पर उसका झंडा भी लहराया गया। इसके जरिए बताया गया कि सभी देश मुश्किल घड़ी में अफगानिस्तान के साथ हैं।

PM मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे यकीन है कि हमारा पैरालिंपिक दल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और दूसरों को प्रेरित करेगा।

 

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान जापान के हेल्थकेयर वर्कर्स जापान के झंडे को प्रेजेंट करते हुए।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान जापान के हेल्थकेयर वर्कर्स जापान के झंडे को प्रेजेंट करते हुए।
कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम को लाइटिंग से बेहतरीन तरीके से सजाया गया था।
कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम को लाइटिंग से बेहतरीन तरीके से सजाया गया था।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान परफॉर्म करते आर्टिस्ट।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान परफॉर्म करते आर्टिस्ट।

पैरा एथलीटों की शक्ति को दिखाया गया
ओपनिंग सेरेमनी डायवर्सिटी का प्रतीक माने जाने वाले ‘पैरा एयरपोर्ट’ पर सेट की गई। इसकी शुरुआत एक वीडियो के साथ हुई है जिसमें पैरा एथलीटों की ताकत को दिखाया गया। वीडियो के खत्म होते ही ‘पैरा एयरपोर्ट’ के कर्मियों की तरह पोशाक में कार्यक्रम पेश किया गया। इसके बाद स्टेडियम में आतिशबाजी का शानदार नजारा देखने को मिला।

स्टेडियम में आतिशबाजी भी हुई। इससे पहले यहां टोक्यो ओलिंपिक गेम्स का भी आयोजन हुआ था।
स्टेडियम में आतिशबाजी भी हुई। इससे पहले यहां टोक्यो ओलिंपिक गेम्स का भी आयोजन हुआ था।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान स्टेडियम में कुछ ऐसा नजारा भी देखने को मिला।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान स्टेडियम में कुछ ऐसा नजारा भी देखने को मिला।

इस बार पैरालिंपिक्स में रिकॉर्ड 4537 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसका पिछला रिकॉर्ड 4328 खिलाड़ियों के भाग लेने का था, जो रियो 2016 में बना था। 13 दिनों के दौरान 22 खेलों के कुल 539 इवेंट होंगे। 5 देश पहली बार पैरालिंपिक खेलों में डेब्यू करते नजर आएंगे। साथ ही रूस ROC के रूप में प्रतिस्पर्धा करना जारी रखेगा।

17वें नंबर पर आया भारतीय दल
उद्घाटन समारोह में सबसे पहले मेजबान जापान के राष्ट्रीय ध्वज को स्टेडियम में लाया गया। 17वें नंबर पर भारतीय दल ने मार्च पास्ट निकाला। भारत की ओर से 54 खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया था और पैरालिंपिक खेलों का आयोजन भी ऐसे ही देखने को मिलेगा।
टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया था और पैरालिंपिक खेलों का आयोजन भी ऐसे ही देखने को मिलेगा।
एथलीट्स को अपने परफॉर्मेंस से एंटरटेन करते आर्टिस्ट।
एथलीट्स को अपने परफॉर्मेंस से एंटरटेन करते आर्टिस्ट।
अफगानिस्तान से 2 एथलीट पैरालिंपिक गेम्स में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन तालिबान के अटैक के बाद इसे रद्द कर दिया गया। हालांकि मेजबान देश ने उनके हौसले को कमजोर नहीं पड़ने दिया और समर्थन में झंडा लहराया।
अफगानिस्तान से 2 एथलीट पैरालिंपिक गेम्स में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन तालिबान के अटैक के बाद इसे रद्द कर दिया गया। हालांकि मेजबान देश ने उनके हौसले को कमजोर नहीं पड़ने दिया और समर्थन में झंडा लहराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.