Newsportal

यूएन में पाकिस्तान के 5 झूठ उजागर:भारत ने कहा- पाकिस्तान के इस बयान पर हंसी आती है कि हमने उसके खिलाफ भाड़े के आतंकी रखे हैं

भारत ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में माना था कि उनके देश में 40 से 50 हजार आतंकी मौजूद हैं। संयुक्त राष्ट्र स्थित भारतीय मिशन ने 5 ट्वीट करके पाकिस्तान के 5 झूठ उजागर किए भारतीय मिशन ने कहा- झूठ को सौ बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाता

0 241

पाकिस्तानी मिशन की ओर से यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में बोले गए झूठ से भारत ने सोमवार को पर्दा उठाया। यूएन स्थित भारतीय मिशन ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान के उस दावे को हास्यास्पद बताया कि जिसमें कहा गया कि भारत ने उसके खिलाफ भाड़े के आतंकी रखे हैं।

भारतीय मिशन ने बयान में कहा, ‘‘हमने पाकिस्तानी मिशन के संयुक्त राष्ट्र में दिए उस बयान को देखा है, जिसमें दावा किया गया है कि ये बातें पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कही थीं। हम यह समझने में नाकाम हैं कि पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि ने अपना बयान कहां दिया, क्योंकि सुरक्षा परिषद सत्र आज गैर-सदस्यों के लिए खुला ही नहीं था।’’ भारतीय मिशन ने आगे कहा कि बयान में पाकिस्तान के पांच बड़े झूठ का खुलासा हुआ।

पहला झूठ
पाकिस्तान ने दावा किया, ‘‘हम दशकों से सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद से पीड़ित है।’’ उसके इस दावे को खारिज करते हुए भारतीय मिशन ने कहा, ‘‘झूठ को सौ बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाता। भारत के खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रायोजक अब खुद को भारत की ओर से प्रायोजित आतंकवाद का शिकार बताने का ढोंग कर रहा है।’’

‘‘पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित आतंकियों की सबसे बड़ी पनाहगाह है। इनमें से कई का पाकिस्तान में दबदबा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में माना था कि उनके देश में 40 से 50 हजार आतंकी मौजूद हैं।’’

दूसरा झूठ
भारत ने कहा, ‘‘दावा है कि पाकिस्तान ने अलकायदा को अपने इलाके से हटा दिया है। शायद, पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि को पता नहीं है कि ओसामा बिन लादेन उनके ही देश में छिपा था और अमेरिकी सेना को वह पाकिस्तान में ही मिला था। क्या उन्होंने यह नहीं सुना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लादेन को शहीद कहते हैं।’’

तीसरा झूठ
भारतीय मिशन ने कहा कि पाकिस्तान के इस दावे पर हंसी आती है कि हमने उसके खिलाफ भाड़े के आतंकी रखे हैं। बयान में आगे कहा गया, ‘‘यह दावा ऐसा देश कर रहा है, जो सीमा पार आतंकवाद का जाना हुआ प्रायोजक है। जिसने दुनिया को पीड़ित किया है। जिसने अपनी करतूतों से दुनिया को परेशान किया है।’’

चौथा झूठ
भारतीय मिशन ने 1267 प्रतिबंधों की लिस्ट में भारतीयों के शामिल होने के पाकिस्तान के दावे को खारिज किया। भारत ने कहा, ‘‘1267 प्रतिबंधों की सूची सबके सामने है। दुनिया देख सकती है कि इनमें से कोई भी व्यक्ति इसमें नहीं है। 1267 समिति सबूतों के आधार पर काम करती है, न कि ध्यान भटकाने के अटकलबाजी वाले आरोपों पर।’’

पांचवां झूठ

भारतीय मिशन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान भारत के अंदरूनी मामलों को लेकर हास्यास्पद बातें करता है। यह ऐसा देश है जिसकी अल्पसंख्यक आबादी 1947 से बहुत कम हो गई है। यह आज लगभग 3% है। पाकिस्तान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में वहां की जनता के कल्याण के लिए किए जा रहे कामों के बारे में झूठे आरोप लगाता है।’’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.