Newsportal

हिमाचल प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस को लगने लगे झटके

सोलन में भाजपा व कांग्रेस को छोडक़र वर्क हुए आप में शामिल, अजय दत्त ने किया पार्टी में स्वागत

0 108

सोलन 17 अप्रैल( नमस्ते इंडिया न्यूज़) जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी का क्रेज लोगों में बढ़ रहा है वैसे ही लोग दूसरी रिवायती पार्टियों को छोडक़र आप पार्टी का दामन पकड़ रहे है। हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में भी बड़े स्तर पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी को छोडक़र वर्क आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, जिनका हिमाचल प्रदेश में आप पार्टी के को-इलेक्शन इंचार्ज व दिल्ली के विधायक अजय दत्त ने स्वागत करते हुए उनको पार्टी में बनता मान सम्मान देने का वादा किया,साथ में उन्होंने आप पार्टी की नीतियों के बारे में भी बताया। श्री दत्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि भूमि है, यहां की भोली-भाली जनता धार्मिक होने के कारण यहों के राजनीति पार्टियों के नेता इनको गुमराह करके वोट बटोर कर सता संभालने के बाद जनता के लिए कुछ भी नही करते, अब यह जनता को इन नेताओं की चालें के बारे में समझ आ चुकी हैं और इनका सफाया करने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ धड़ाधड़ जुड रहे है। यहां के लोगों ने इस प्रदेश अंदर बहुत वर्षो तक भाजपा और कांग्रेस पार्टी को मौका दिया परन्तू सरकार बनते ही इन्होंने अपना और अपने चहेतों का विकास करते हुए अपने घरों को भरा,आज हिमाचल विकास की तरफ से काफी पिछड गया जाने से यहां के युवाओं को नौकरी करने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है लेकिन अब हिमाचल प्रदेश में श्री अरविंद केजरीवाल कनवीनर आम आदमी पार्टी की अध्यक्षता में आने वाली विधान सभा चुनाव लडऩे जा रही और लोगों के सहयोग से भारी बहुमत से जीत कर सरकार बनाएगी। हिमाचल में आप की सरकार बनने के बाद इस प्रदेश को नई दिशा देते हुए यहां पर बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज लगाई जाएगी जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा इसके साथ ही एजुकेशन व हैल्थ सिस्टम का बड़े स्तर पर सुधार किया जाएगा इस के साथ यहां के किसानों, व्पारियों व मजदूरों के लिए भी बड़ी योजनाएं तैयार की है जिससे हिमाचल प्रदेश को दूसरे राज्यों की तरह उन्नति की ओर आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर भाजपा छोडक़र आए वर्को का स्वागत करते हुए ,ईश्वर सेतिया एसडीसी कमर्शियल कंपलेक्स में रखी गई बैठक में श्री अजय कुमार, हिम्मत कुमार,बिंद्र ठुकराल,व शायम खोसला आप में शामिल हुए इसके बाद में सोलन में भाजपा छोड कर आए राजेश डोगरा, अंजना जोशी, आशा चौधरी, राजेश कुमार एस.सी. विंग सोलन अध्यक्ष रिंकू, कांग्रेसी प्रदीप कुमार, पूजा, जतिन मल्होत्रा व रूपचंद पूर्व कौंसलर शामिल हुए।

फोटो; अजय दत्त भाजपा व कांग्रेस को छोडक़र आए वर्करों का स्वागत करते हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.