Newsportal

IPL ने उत्तराखंड के युवक को रातों-रात बना दिया करोड़पति

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले ललित मोहन नैनवाल ने ड्रीम इलेवन से 2 करोड़ रुपये जीते हैं, ललित मूल रुप से अल्मोड़ा जिले के चुनी के रहने वाले हैं।

0 181

New Delhi, Apr 17 : जब से ड्रीम इलेवन लीग की शुरुआत हुई है, तब से खिलाड़ियों के बाद अब आम लोगों पर भी पैसों की बरसात हो रही है, जी हां, ड्रीम इलेवन लीग ने उत्तराखंड के रहने वाले एक सामान्य नागरिक को रातों-रात करोड़पति बना दिया, इस शख्स को खुद ही विश्वास नहीं हो रहा है कि अब वो करोड़पति बन चुका है, आइये विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।

2 करोड़ रुपये जीते
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले ललित मोहन नैनवाल ने ड्रीम इलेवन से 2 करोड़ रुपये जीते हैं, ललित मूल रुप से अल्मोड़ा जिले के चुनी के रहने वाले हैं, उन्होने दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी मैच में टीम बनाई थी, जिसके लिये उन्हें 2 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है।विश्वास नहीं हो रहा
ललित ने इंडिया स्पीक्स से बात करते हुए बताया कि वो पिछले 5 साल से ड्रीम इलेवन में टीम बना रहे थे, इस बार भी उन्होने टीम बनाई थी, ये टीम उन्होने अपनी बेटी मालती नैनवाल के नाम से बनाया था, फिर रात को उन्होने कुछ नहीं देखा, सुबह देखा, तो पता चला कि वो करोड़पति बन चुके हैं, पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था, लेकिन सच तो सच है।सातवें आसमान पर परिवार वाले
एक तरफ क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी चौके-छक्के लगा रहे हैं, तो वहीं क्रिकेट के कुछ जानकार ऐसे भी हैं, जो घर बैठे फैंटेसी टीम बनाकर करोड़पति बन रहे हैं, अपनी इस उपलब्धि से जाहिर है कि ललित नैनवाल काफी खुश हैं, उनके परिवार के लोग भी सातवें आसमान पर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.