Newsportal

पंजाब में बिगड़ने लगा कोरोना:मोगा में एक मौत; जालंधर में 3 महीने का बच्चा पॉजिटिव; 5 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर

0 117
चंडीगढ़
पंजाब में सोमवार को 4633 सैंपल लिए गए। वहीं 7174 सैंपलों की जांच हुई। - Dainik Bhaskar
पंजाब में सोमवार को 4633 सैंपल लिए गए। वहीं 7174 सैंपलों की जांच हुई।

पंजाब में कोरोना से हालात बिगड़ने शुरू हो गए हैं। अब मोगा में एक मरीज ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। वहीं जालंधर में 3 महीने का बच्चा कोरोना पॉजीटिव मिला है। इसको लेकर चिंता बढ़ गई है क्योंकि अभी तक बच्चों के लिए कोविड की वैक्सीन नहीं बनी है। 2 नए मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा है। अब 5 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हो गए हैं। नए हालात देख पंजाब सरकार जुर्माना शुरू कर मास्क को सख्ती से लागू करने की तैयारी में है।

जालंधर में सबसे ज्यादा मरीज, मोहाली-पटियाला में ज्यादा फैल रहा
जालंधर में सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 8 मरीज मिले। हालांकि कोरोना फैलने की गंभीर स्थिति पटियाला और मोहाली में है। मोहाली में 6 मरीज मिले लेकिन पॉजीटिविटी रेट 2.14% रहा। वहीं पटियाला में 3 मरीज मिले लेकिन पॉजीटिविटी रेट सबसे ज्यादा 2.24% रहा। इसके अलावा बठिंडा, फिरोजपुर और लुधियाना में 1-1 मरीज मिला है।

सोमवार को मिले मरीज
सोमवार को मिले मरीज

चौबीस घंटे में 20 मरीज मिले, अप्रैल में 4 मौतें
पंजाब में सोमवार को चौबीस घंटे के दौरान 20 मरीज मिले। इसका पॉजीटिविटी रेट 0.28% रहा। वहीं अप्रैल महीने में पंजाब में 4 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। इनमें एक मोगा के अलावा 2 एसबीएस नगर और एक कपूरथला का रहने वाला है। इस महीने में कुल 349 नए मरीज मिले हैं। जिनमें से 277 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.