Newsportal

चेहरे:एक टेक में 8 मिनट का मोनोलॉग बोलकर अमिताभ बच्चन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा वीडियो

0 241

प्यार का पंचनामा फिल्म में 7 मिनट का लंबा डायलॉग बोलकर कार्तिक आर्यन ने खूब सुर्खियां कमाई थीं, अब अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म चेहरे में 8 मिनट का मोनोलॉग बोलर उनका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मोनोलॉग की खास बात ये है कि इस 8 मिनट के डायलॉग को खुद बिग बी ने लिखा है और इसे एक टेक में पूरा किया है। इस मोनोलॉग को महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर तैयार किया गया है जिसके वीडियो को अब महिला सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

अमिताभ के मोनोलॉग पर प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा, दुनिया के किसी एक्टर ने किसी भी मुद्दे पर इतना बड़ा डायलॉग नहीं डिलीवर किया है। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये बच्चन साहब का ही आइडिया था। उनका कहना था कि फिल्म में रेप और महिला सुरक्षा पर बोला गया ये डायलॉग कई यूनिवर्सल लेवर पर तरक्की करेगा, और वो सही थे।

आगे आनंद पंडित ने कहा, इस मोनोलॉग में सबसे बड़ा सरप्राइज ये है कि बच्चन साहब ने खुद इसे लिखा है। उन्होंने इसे सिंगल टेक में परफॉर्म कियाा है, जिसके बाद हम सबने उनके लिए खूब तालियां बजाईं। अब हम इस 8 मिनट लंबे मोनोलॉग को वुमन सेफ्टी की वीडियो की तरह बनाने का सोच रहे हैं जिसे महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए हर ऑर्गेनाइजेशन को मुफ्त में दिया जाएगा।

अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टल डिसूजा स्टारर फिल्म चेहरे 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है जिसे आनंद पंडित प्रोड्यूस कर रहे हैं।

 

कार्तिक आर्यन

फिल्म- प्यार का पंचनामा

लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा ने कार्तिक आर्यन को खूब फेम दिलाया था। इस फिल्म में कार्तिक ने लड़कियों पर 7 मिनट का लंबा मोनोलॉग बोला था जो आज भी हर किसी की जुबान पर है। ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी जिसमें नुरसत भरुचा, सोनाली सहगल, इशिता राज शर्मा, दिव्येंदु शर्मा जैसे एक्टर लीड रोल में थे।

सनी देओल

फिल्म- दामिनी

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म दामिनी का डायलॉग तारीख पे तारीख बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डायलॉग में से एक है। वकील बने सनी देओल ने अपनी दमदार आवाज में इस डायलॉग को हमेशा के लिए जिंदा कर दिया है। इस फिल्म में मिनाक्षी शेषाद्रि, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी अहम किरदारों में थे।

नाना पाटेकर

फिल्म- क्रांतिवीर

नाना पाटेकर ने फिल्म क्रांतिवीर में 6 मिनट के क्लाइमेक्स सीन में 3 मिनट तक लगातार डायलॉग बोले थे। इसका डायलॉग- आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने खूब पॉपुलर हुआ था जो आज भी मीमर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

शाहरुख खान

फिल्म- चक दे इंडिया

हॉकी पर बनी फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख खान ने कोच की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के क्लामैक्स सीन में शाहरुख ने अपनी टीम का हौंसला बढ़ाते हुए लंबा मोनोलॉग कहा था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

रणबीर कपूर

फिल्म- तमाशा

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म में रणबीर ने जिंदगी पर एक खूबसूरत मोनोलॉग कहा था। इस डायलॉग में एक्टर ने बताया था कि हर कोई अपने सपनों को नजरअंदाज कर भीड़ का हिस्सा बन रहा है।

नसीरुद्दीन शाह

फिल्म- ए वेडनेसडे

आम आदमी द्वारा सिस्टम पर अपना गुस्सा निकाले जाने की कहानी बयां करने वाली फिल्म ए वेडनेसडे एक हिट फिल्म साबित हुई थी जिसमें अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, जिम्मी शेरगिल जैसे की कलाकार थे। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह का एक लंबा डायलॉग था जिसमें वो पूरी कहानी समझाते हैं।

अरशद वारसी

फिल्म- जॉली एलएलबी

कोर्ट रूम ड्रामा पर बनी फिल्म जॉली एलएलबी में अरशद वारसी ने वकील जॉली की भूमिका निभाई थी। एक हाईप्रोफाइव वकील (बोमन ईरानी) के खिलाफ लड़ते हुए अरशद ने क्लाइमैक्स सीन में दमदार मोनोलॉग कहा था जिसने फिल्म देखने वाले हर दर्शक का ध्यान खींच लिया था।

अमिताभ बच्चन

फिल्म- पिंक

तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन, कीर्ति कुल्हारी स्टारर फिल्म पिंक एक कोर्ट रूम ड्रामा था जिसमें एक बेहद सेंसिटिव केस दिखाया गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक उम्रदराज वकील की भूमिका निभाई थी जिसने बेहतरीन तरीके से केस लड़कर लड़कियों को जीत दिलाई थी। फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में अमिताभ बच्चन द्वारा बोला गया डायलॉग- नो मींस नो काफी हिट हुआ था।

शाहरुख खान

फिल्म- कल हो ना हो

ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कल हो ना हो में शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की खूबसूरत कहानी दिखाई गई थी। इस फिल्म में शाहरुख ने अपने मोनोलॉग से खूब सराहना लूटी थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.