Newsportal

बंडल पैकेज से कम खर्च में ऑनलाइन मनोरंजन:हर OTT के लिए अलग से पैसा देने की जरूरत नहीं, मोबाइल सिम या ब्रॉडबैंड के साथ मिल रहे कई ऑप्शन

0 266

भारत में ओवर द टॉप (OTT ) का ग्रोथ तेजी से हो रहा है। साथ ही OTT प्लेटफॉर्म भी बढ़ रहे हैं, लेकिन हर प्रमुख OTT का अलग से सब्सक्रिप्शन लेना सबके लिए संभव भी नहीं। यह जरूरी भी नहीं है, क्योंकि सारी टेलीकॉम कंपनियां अपने टेलीकॉम या ब्रॉडबैंड प्लान के साथ कई सारे OTT सब्सक्रिप्शन फ्री में उपलब्ध करवा रही हैं। इसे बंडल सब्सक्रिप्शन कहा जाता है। इसमें OTT कंपनियां, टेलीकॉम कंपनियां और ग्राहक सबका फायदा है।

क्या होता है बंडल सब्सक्रिप्शन?
भारत में लगभग 117 करोड़ मोबाइल कनेक्शन हैं। हर मोबाइल कंपनी इतने बड़े बाज़ार में ग्राहक जुटाने और अपने साथ जोड़े रखने के लिए वैल्यू एडेड सर्विसेस ऑफर कर रही हैं। उनमें से एक है OTT का बंडल सब्सक्रिप्शन। यानी एक प्लान के साथ आपको एक या ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाए तो यह हुआ बंडल सब्सक्रिप्शन।

OTT डायरेक्ट सब्सक्रिप्शन रेट क्या है?
आप किसी भी OTT का ऐप डाउनलोड करने के बाद उस पर बताए गए सब्सक्रिप्शन प्लान को सिलेक्ट कर सकते हैं।

मोटे तौर पर कुछ प्रमुख OTT के प्लान इस तरह हैं…

इसका मतलब है कि सारे OTT के बेसिक प्लान एक महीने के हिसाब से डायरेक्ट सब्सक्राइब किए जाएं तो करीब 1500 रुपए जितना खर्च तो सिर्फ OTT का ही हो सकता है। मगर इतने ही खर्चे में OTT के साथ-साथ मोबाइल कॉलिंग, इंटरनेट डेटा समेत दूसरे कई सारे फायदे पाना भी नामुमकिन नहीं हैं।

भारतीय टेलीकॉम मार्केट में डिसरप्टर जियो
रिलायंस जियो को भारतीय टेलीकॉम मार्केट में डिसरप्टर कहा जाता है। कंपनी ने अपनी एंट्री के साथ ही मोबाइल कॉलिंग और डेटा इतना सस्ता बना दिया कि बाकी सारी कंपनियों को जियो को ही फॉलो करना पड़ा।

अब OTT बंडल सब्सक्रिप्शन के बारे में भी जियो ही सबको मात दे रही है…

  • जियो पोस्टपेड में 399 रुपए के मंथली प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ये तीनों मिल जाते हैं। इसमें अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलता है।
  • जियो पोस्टपेड के 399, 599, 799, 999, 1499 रुपए के पोस्टपेड प्लान के साथ भी ये सब्सक्रिप्शन मिलता है। फर्क यह है कि आप जितना बड़ा पोस्टपेड प्लान लेते हो उसके साथ उतना बेहतर OTT प्लान मिलता है।
  • जियो के कुछ प्रीपेड प्लान में भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार शामिल है।

जियो फाइबर सबसे बड़ा बंडल

  • जियो फाइबर के 999 रुपए मंथली रेंटल के प्लान में नेटफ्लिक्स के अलावा तकरीबन सारे OTT प्लेटफॉर्म मिल रहे हैं। 1499 रुपए मंथली रेंटल के प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी फाइव, सोनी लीव, वूट सिलेक्ट समेत तकरीबन सारे OTT प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं।

एयरटेल और वोडाफोन भी पीछे नहीं

  • एयरटेल के पोस्टपेड प्लान में 499 रुपए महीने में अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों मिल जाते हैं।
  • एयरटेल के प्रीपेड प्लान में 56 दिन के लिए 599 रुपए के रिचार्ज प्लान में डिज्नी और अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
  • वोडाफोन-आइडिया के 499 रुपए के मंथली रेंटल के पोस्टपेड प्लान में अमेजन प्राइम और जी फाइव मिलता है।
  • वोडा-आइडिया के रेडएक्स प्लान में एक साल के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है।
  • वोडाफोन प्रीपेड में 401 रुपए के प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी फाइव मिलता है।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी दौड़ में शामिल

  • सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी इस दौड़ में शामिल है। इसके ब्रॉडबैंड के ज्यादातर प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार मिल रहा है। कुछ प्लान में जी फाइव, सोनी लिव और वूट सिलेक्ट भी मिल रहा है।

यूजर को कैसे हो सकता है फायदा
नेटफ्लिक्स के एक साल के सब्सक्रिप्शन के लिए 5,988 रुपए का प्लान लेना होता है। साथ में अमेजन और डिज्नी हॉटस्टार को भी जोड़ दें तो तीनों के लिए सालाना 7,386 रुपए भरना होगा। वोडाफोन रेडएक्स में एक महीने के 1,099 रुपए के हिसाब से साल के 13,188 रुपए में इन तीनों के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। जियो फाइबर तो 1,499 रुपए में ये उपलब्ध करा रहा है। जियो के सिम कार्ड में 399 से 1,499 रुपए के पोस्टपेड में सारे प्लान के हिसाब से तकरीबन सारे प्रमुख OTT मिल जाएंगे।

अगर घर में अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड हैं, तो सबका ऑफर देखकर कुछ OTT एक सिम पर और कुछ OTT दूसरे सिम पर पा सकते हैं। जैसे सिर्फ नेटफ्लिक्स के लिए वोडाफोन-आइडिया के महंगे रेडएक्स प्लान में नहीं जाना, तो नेटफ्लिक्स का बढ़िया ऑफर जियो पर और दूसरा ऑफर एयरटेल या वोडा-आइडिया पर ले सकते हैं। हर कंपनी के प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन तो एडिशनल बेनिफिट है, जिसमें डेटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स शामिल हैं।

सबको रीच चाहिए
फिल्म और OTT ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े 
बंडल पैकेजेस के बारे में बताते हैं कि हर OTT को रीच चाहिए। हर OTT प्लेटफॉर्म को पता है कि टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड कंपनियों के पास बहुत बड़ा कस्टमर बेस है। वे चाहें तो अकेले दम पर इतने कस्टमर नहीं जुटा पाएंगे जितने कि बंडल पैकेज से मिलेंगे। हालांकि, सभी को वॉल्यूम चाहिए और बंडल सब्सक्रिप्शन वॉल्यूम का ही गेम है।

OTT और टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक रेवेन्यू शेयरिंग होता है। OTT वैसे ही अपने सब्सक्राइबर्स पाने के लिए खर्च करते ही हैं। खर्च का कुछ हिस्सा यहां टेलीकॉम कंपनी के साथ कोलेबरेशन में शेयर हो जाता है।

बंडल सब्सक्रिप्शन सबके लिए फायदे का सौदा
भारत का मार्केट प्राइस सेंसिटिव है। यहां ग्राहक खरीदारी के बारे में कोई भी फैसला करता है, उसमें प्राइस बहुत अहम होती है। मल्टीनेशनल OTT प्लेटफॉर्म को भी यह बात पता है। इसलिए वे ज्यादा कस्टमर पाने के लिए बंडल पैकेज का फॉर्मूला अपना रहे हैं।

यह बंडल सब्सक्रिप्शन सबके लिए फायदे का सौदा है। टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहक को वैल्यू एडिशन देती हैं, OTT को सब्सक्राइबर मिलता है और सब्सक्राइबर के लिए खर्च कम हो जाता है ।

भारत के 79% लोग बंडल पैकेज चाहते हैं
वांशन बौर्न कंपनी ने अपने क्लाइंट एमडॉक्स के लिए भारत के एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन मार्केट का एक सर्वे किया। इसमें पता चला है कि भारत के 79% लोग एक ही बंडल में वीडियो स्ट्रीमिंग, एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन चाहते हैं।

पायरेसी कम करने में मदद
एक OTT कंपनी के सीनियर अधिकारी ने बताया कि OTT में पायरेसी की एक वजह कॉस्ट फैक्टर भी है। लोग OTT के लिए अलग से खर्च करना नहीं चाहते, पर अगर मोबाइल प्लान के साथ उन्हें OTT मिल जाए तो वे देखेंगे और पायरेटेड कंटेंट नहीं ढूंढेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.